रांची : राज्य में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को सुबह शाम के साथ ही अब दोपहर में भी ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जिससे अब ठंढ़ बढ़ने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो 4 दिसंबर से राज्य में कड़ाके की ठंढ़ बढ़ जायेगी. वहीं राज्य के पश्चिमी जिले पलामू, गढवा और आसपास के जिले में हल्की बारिश होने के आसार है.

बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बने चक्रवात तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. यह चार दिसंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा. इसी कारण राज्य के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 23 गांव में फैले मलेरिया की रोकथाम को लेकर गठित की गई टीम, शुरू हुआ सर्वे

 

Share.
Exit mobile version