रांची : पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत झारखंड का मौसम मिलाजुला रहा. दोपहर में लोगों को गर्मी ने काफी परेशान किया. शाम होते-होते हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. सबसे अधिक तापमान डालटनगंज में 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम तापमान बोकारो जिले में 26.01 डिग्री सेल्सियस रहा. आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें तो झारखंड के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से एक ट्रफ रेखा झारखंड से होकर गुजर रही है, जिसका असर आज झारखंड में देखने को मिलेगा. जिसके कारण आज झारखंड में बारिश हो सकती है. जबकि कुछ जिलों में आज लू चलने की भी संभावना है.
रांची मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा चलेगी. इसकी गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश के भी आसार हैं. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. पलामू व गढ़वा जिले के आसपास के इलाकों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
आज इन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा शामिल हैं. जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें गुमला, खूंटी सिमडेगा और सरायकेला खरसावां शामिल हैं. इन जिलों में आज बारिश की संभावना है.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.