रांची : 15 मई से मौसम पूरी तरह बदल जायेगा, आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क हो जायेगा, जिससे तापमान एक बार फिर बढ़ेगा. इस दौरान तापमान एक बार फिर 40 या उससे ऊपर पहुंच सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंदन ने बताया कि 14 तारीख को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा साहिबगंज और पाकुड़ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 15 मई को भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन तापमान बढ़ेगा. मौसम केंद्र ने 14 से 19 मई तक रांची और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, अगले 5 दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. 16 से 19 मई तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री रहने की संभावना है.
सोमवार को दोपहर में रांची और उसके आसपास हल्के बादल छाये रहे, जिससे बूंदाबांदी भी हुई. बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली है. रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 1.4 मिमी बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी करेगी पूछताछ