रांची : अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 26 अक्टूबर से राज्य में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होगा. जबकि दिन के समय आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. बादल मुख्य रूप से राज्य के मध्य और पश्चिमी हिस्से में छाये रह सकते हैं. जिसमें रांची, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा समेत अन्य जिलों में इसका असर रहेगा. 30 अक्टूबर तक राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है.

तापमान की बात करें तो 30 अक्टूबर तक राज्य का औसत अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: विजयादशमी पर था ड्राई डे, सरकारी दुकान से उड़ा ली 24 लाख की शराब

Share.
Exit mobile version