रांची : बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ का असर झारखंड में कम होने लगा है. ऐसे में शुक्रवार से मौसम साफ हो सकता है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गुरुवार को खासकर संताल परगना में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, 24 मार्च से एक बार फिर आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. होली के दिन 26 मार्च को भी आकाश में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान की मानें तो 22 मार्च से मौसम शुष्क हो जाएगा. 25 मार्च तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 21 मार्च के बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा. इसके असर से झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

इसे भी पढ़ें: तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Share.
Exit mobile version