Joharlive Team
रांची : राजधानी में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों ने गर्मी में लोगों को राहत दी। पहले आसमान में काले-काले बादल छाए और फिर हल्की तेज हवा चली। इसके बाद रांची सहित कई इलाकों में बारिश हुई।
म्न दबाव क्षेत्र की स्थिति में परिवर्तन आया है। यह झारखंड से होकर गुजर रहा है। यह मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से से लेकर असम तक कायम है। यह छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं। आने वाले अगले तीन दिनों के दौरान भी हल्के बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।