रांची : मौसम के मिजाज में बदलाव लगातार जारी है. रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, अपने पूर्वानुमानों में ठंड का असर कायम रहने की संभावना जताई है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश हो सकती है. 31 जनवरी को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं आंशिक बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन आगे फिर ठंड बढ़ सकती है.

फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड होगी कम

राजधानी रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो के साथ साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है. जिससे दोनों दिन इन जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी के अनुमान हैं. लिहाजा, फरवरी के पहले सप्ताह से सर्दी का असर कुछ हद तक कम होगा. अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी समेत 10 जिलों में भी देखने को मिलेगा जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday : जल्दी निपटा लें बैंक के जरूरी काम, अगले महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

 

Share.
Exit mobile version