रांची : झामुमो ने भाजपा पर झारखंड के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी कैबिनेट में झारखंड की उपेक्षा की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के साथ भेदभाव किया गया है. रांची के सांसद संजय सेठ को केंद्रीय मंत्री बनाने पर भी सुप्रियो ने सवाल उठाया और कहा कि एक ऐसे सांसद को मंत्री बनाया गाया है जिन्होंने पार्लियामेंट में कभी बंद पड़े एचईसी को लेकर एक सवाल तक नहीं उठाया है.
भाजपा ने की आजसू की अनदेखी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू की भी अनदेखी और अनादर करने का आरोप लगाया. कहा कि एनडीए में शामिल एक-एक पार्टी के सांसदों को मंत्री पद दिया गया, लेकिन गिरिडीह से लोकसभा चुनाव जीतकर दोबारा सांसद बने आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को मंत्री पद नहीं दिया गया. सुप्रियो ने कहा कि आजसू राज्य में भाजपा का पुराना सहयोगी है. आजसू स्थानीय पार्टी है. उसे केंद्र में मंत्री पद दिया जाना चाहिए था.