रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. चार सीट सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. पहले चरण की 4 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 64 लाख 37 हजार 460 वोटर्स करेंगे. कुल 519 बूथ पर वोटिंग होनी है.
सिंहभूम में 122, खूंटी में 210, लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सभी निर्वाचनकर्मी हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिला पुलिस फोर्स के अलावा केंद्र सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.