रांची : झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जबकि सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चयनित बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह सम्मानित किए जायेंगे. उत्कृष्ट कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर तीन दिनों तक कार्यक्रम होंगे.
डॉ कुमार विश्वास और उनके साथियों का होगा काव्य पाठ
22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह होगा. सर्वश्रेष्ठ विधायक व कर्मी सम्मानित होंगे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक संसदीय दायित्व के तीन वर्ष नामक पुस्तक का लोकार्पण किया जायेगा. 23 नवंबर से सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम होंगे.
विधानसभा द्वारा केंद्र-राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. डॉ कुमार विश्वास और उनके साथियों का काव्य पाठ होगा. स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. 24 नवंबर को छात्र संसद आयोजित की जायेगी.