रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की गई, और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, और 28 अक्टूबर तक नामांकन में सुधार कर सकते हैं. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, जबकि मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक तीन करोड़ 15 लाख से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है. सबसे ज्यादा 49.61 लाख की जब्ती पाकुड़ में हुई है. इसके अलावा धनबाद में 46.72 लाख, दुमका में 34.23 लाख, और पलामू में 29.04 लाख रुपये मूल्य के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है. 10 लाख से अधिक की जब्ती वाले जिलों में गोड्डा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खारसावां और रांची शामिल हैं. राज्य पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख की जब्ती की है, जबकि वाणिज्य कर विभाग ने 61 लाख और आबकारी विभाग ने 59 लाख से अधिक की जब्ती की है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.