रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की गई, और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, और 28 अक्टूबर तक नामांकन में सुधार कर सकते हैं. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, जबकि मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक तीन करोड़ 15 लाख से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है. सबसे ज्यादा 49.61 लाख की जब्ती पाकुड़ में हुई है. इसके अलावा धनबाद में 46.72 लाख, दुमका में 34.23 लाख, और पलामू में 29.04 लाख रुपये मूल्य के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है. 10 लाख से अधिक की जब्ती वाले जिलों में गोड्डा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खारसावां और रांची शामिल हैं. राज्य पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख की जब्ती की है, जबकि वाणिज्य कर विभाग ने 61 लाख और आबकारी विभाग ने 59 लाख से अधिक की जब्ती की है.

Share.
Exit mobile version