रांची: बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और देह व्यापार के लिए तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी. ईडी ने बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल, संदीप चौधरी, और उनके भारतीय सहयोगी पिंटू हलधर तथा पिंकी बासु मुखर्जी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से अपने कार्यालय में लाकर उनसे पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में भेजते थे. इस मामले में रॉनी मंडल और संदीप चौधरी की भारत में एंट्री और उनकी असली पहचान को लेकर भी ईडी जांच कर रही है, हालांकि एजेंसी ने इस संबंध में अब तक कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की है.
इस मामले में फरार आरोपी मनीषा राय के करीबी सहयोगी अलताफ और रांची में बांग्लादेशी युवतियों के जमानतदारों को भी ईडी ने समन भेजा था, लेकिन सोमवार को वे एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद ईडी ने इन सभी को फिर से समन भेजने का फैसला लिया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मनीषा राय और अलताफ के बीच फोन पर सैकड़ों बार बातचीत हुई थी, और मनीषा बांग्लादेश से युवतियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करती थी, जिसके बाद उन्हें भारत भेजा जाता था.
ईडी ने रांची में पकड़ी गई बांग्लादेशी युवतियों के जमानतदारों को भी समन भेजा है. साथ ही रांची के एक होटल संचालक शैलेंद्र से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि युवतियों को यहां लाकर रखा गया था. इस मामले में अब तक कई लोगों को संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया गया है और जांच जारी है.
Also Read: बिहार में यहां 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, छापेमारी में जब्त हुई शराब चोरी से बेच देते थे
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.