Joharlive Team
रांची। कोरोना काल में आमजन जा जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, लेकिन धीरे धीरे चीजें पटरी पर लौटती दिख रही हैं, ऐसे में झारखंड सरकार ने राज्य के GYM और BAR को खोलने का निर्देश दिया है। बता दें की GYM संचालकों ने सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था, क्यूंकि कोरोनाकाल में उनका जीवन यापन नहीं हो पा रहा था।
वहीँ नई गाइलाइन में इंटर स्टेट बस परिचालन को भी 8 नवंबर से शुरु करने की मंजूरी मिल गयी गयी। साथ ही कन्टेनमेंट जोन के बाहर आने वाले सभी स्कूलों को भी खोलने का अनुमति दे दी गयी है।
ये रही पूरी गाइडलाइन : –