रांची : देहरादून में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में जारी ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 24 सितंबर से देहरादून में होगी. 24 सितंबर से शुरू होने वाली चैंपियनशिप में झारखंड की महिला और पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी. सीनियर टीम कुमिते स्पर्धा में झारखंड की तरफ से पुरुष टीम के सदस्य अक्षयकांत, संदीप पासवान, अमन राज ओझा, कुमार उज्ज्वल, अनीश यादव, अमरेश कुमार सिंह तथा मनीष कुमार राम राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं महिला टीम में देवंति कुमारी, निशा मंडल तथा काजल कुजूर शामिल है. टीम कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि टीम पूर्ण रूप से राज्य की अधिकृत टीम के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है. इस टीम को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के तरफ से आधिकारिक तौर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. वर्तमान में राज्य में किसी भी कराटे संघ को महासंघ की मान्यता नहीं है.