Joharlive Team

रांची । विभागीय परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की ओर से राजभवन के समक्ष सात दिवसीय धरना दिया गया। संघ के राज्य अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पहुंचे संघ के लोगों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से वेतन वृद्धि और सेवा संपुष्टि के लिए विभागीय परीक्षा ली जा रही है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह परीक्षा नहीं ली जाए। सरकार अपने इस फैसले को वापस ले। एएसआई के तर्ज पर 2800 ग्रेड पे दिया जाए।
कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से राजभवन के समक्ष सात दिवसीय धरना दिया गया है। अगर इन सात दिनों में सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो 17 फरवरी से संघ के लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर चले जाएंगे। धरना प्रदर्शन में संघ के महामंत्री शिव नारायण महतो, रांची जिला अध्यक्ष बटेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share.
Exit mobile version