रांचीः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी पर्षद मुख्यालय, धुर्वा से चलकर बिरसा चौक, रांची तक पहुंची. इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष शशिकर सामंता ने लागों को इस दिन का त्रासदी तथा प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित जानकारी प्रदान की. रैली में पर्षद के पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, लाल बहादुर चौधरी, सोनम झा के अलावा कार्यालय के कर्मचारी तथा एनएसएस स्वंयसेवक भी शामिल हुए.
क्यों निकाली गयी प्रभातफेरी
यह आयोजन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस व दो और तीन दिसंबर 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मिथाइल आइसोसाइनेट जैसी जहरीली गैस के रिसाव से मरने वाले लोगों के याद में मनाया जाता है. यह इतिहास की सबसे घातक औद्यागिक प्रदूषण आपदाओं में से एक है.
ये भी पढ़ें: सरकार के साथ अधिकारी भी है बेलगाम : बाबूलाल मरांडी