Ranchi : फेडेरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों की बैठक राजधानी रांची के कोकर स्थित पैरागन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के परिसर में स्थित नवनिर्मित भवन में संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने वर्तमान में व्यापारियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बिगड़ी विधि-व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और सदस्यों को संबोधित करते हुए फेडेरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के साथ झारखंड के सभी 24 जिलों के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनलों और सर्विस प्रोवाइडरों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का आग्रह किया, जिससे उक्त चारों वर्ग एक साथ एक प्लेटफार्म पर आ सकें और उनकी समस्याओं पर समाधान का संयुक्त प्रयास किया जा सके। आज व्यापारी वर्ग को आर्थिक विकास की धूरी कहा जाता है, वह सरकार को विभिन्न तरह के टैक्स सहित पूरी सोसाइटी को अनेक तरह की सेवाएं देता है, लेकिन उसके लिए सरकार द्वारा कोई भी अलग से सामाजिक सुरक्षा के प्रावधान नहीं किए गए हैं, जिसके लिए झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग सर्वसम्मति से की गई।
इस बैठक में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, लॉ एंड ऑर्डर कमेटी के को-चेयरमैन हरीश नागपाल, शाहिद आलम, सहित विवेक कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, एस मृदुला, स्वरूप कुमार सेठी, कुमार आदित्य उरांव, आशीष जायसवाल, रुपेश रंजन सिन्हा, मनीष रंजन, राकेश कुमार गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सरोज कुमार, निखिल कुमार टिकमानी, अरुण कुमार, मयूर पोद्दार, मोहन ख़िरबत, संजीत कुमार, पप्पू कुमार, कमलेश संचेती, हरेंद्र कुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए। मंच संचालन एस मृदुल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने दिया।
Also Read : जल्द ऐलान होगा दिल्ली के CM का नाम, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
Also Read : महाकुंभ में महाजाम! गाड़ियों की 10-15 KM लंबी लाइन, लोग बेहाल
Also Read : कल महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू