Joharlive Team
लातेहार। झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट्स यूनियन का दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रदेश कार्यसमिति शिविर लातेहार जिला ईकाई के तत्वावधान में झारखंड के प्राकृतिक गोद में अवस्थित पर्यटन नगरी नेतरहाट में रविवार को दोपहर में प्रारंभ हुआ। इस कार्यशाला का विधिवत उदघाटन यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं महासचिव मुरलीधर नें संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारीणी के सदस्यों नें राज्य भर के पत्रकारों के समक्ष आ रही समाचार संकलन में परेशानियां, पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार बीमा योजना समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा नें आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले एंव समाचार संकलन की परेशनियों पर चर्चा की वही महासचिव मुरलीधर नें सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए हाल ही में पेंशन और पत्रकार बीमा के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि सरकार की इस घोषणा का हमारा यूनियन स्वागत करता है लेकिन इस घोषणा पत्र में आंचलिक व ग्रामीण पत्रकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकार शामिल हुए जिसमें एनयूजे के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, लातेहार अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी, प्रदेश सचिव सतीशचंद्र मिश्रा, पलामू जिलाध्यक्ष अरूण सिंह राणा, दिवाकर कुमार श्रीवास्तव, रंणधीर कुमार, अजीत कुमार पाठक, राजेश प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद, उमेश गुप्ता, दीपक कुमार मिश्रा सहीत अन्य पत्रकार शामिल थे। ।