रांची: कोरोना को लेकर शुक्रवार की रात झारखंड के लिए बेहद सुकून देने वाली रात साबित हुई. जब पूर्वी सिंहभूम के एक कोरोना संक्रमित मरीज के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गयी. मार्च 2020 के बाद यह पहली बार हुआ कि राज्य कोरोना का एक भी संक्रमित एक्टिव केस नहीं है और फौरी तौर पर झारखंड कोविड 19 फ्री स्टेट बना है.
31 मार्च 2020 को पहला कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद से अब तक 04 लाख 42 हजार 567 लोग कोरोना वायरस से झारखंड में संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 5331 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी. वहीं 04 लाख 37 हजार 236 संक्रमित लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए. झारखंड में अभी कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00% है. वहीं 7डेज डबलिंग रेट 21 लाख 47 हजार 346 दिनों का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.79% और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है.
कोरोना से निपटने के लिए 3T यानि ट्रेसिंग,टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को अपना हथियार बनाया. अब तक 02 करोड़ 29 लाख 27 हजार 18 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए. जिसमें से 02 करोड़ 29 लाख 25 हजार 373 सैंपल की जांच हुई. जांचे गए सैंपल में से 02 करोड़ 24 लाख 82 हजार 806 सैंपल निगेटिव आए. जबकि 04 लाख 42 हजार 567 सैंपल पॉजिटिव मिला.