रांची:झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से बढ़ाए जा रहे शिक्षण शुल्क और अन्य शुल्क पर रोक लगाने के उद्देश्य से रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष नंद किशोर चंदेल ने कहा है कि रांची के उपायुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अभिभावकों को काफी राहत की उम्मीद जगी है।

श्री चंदेल ने झारखंड अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तथाकथित अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा के उस बयान की तीव्र निंदा की है, जिसमें उन्होंने रांची के उपायुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देश को अनुचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी रोकने संबंधी निर्देश झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के प्रावधानों और कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्व में जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।

इस संबंध में सोमवार को झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष नंद किशोर चंदेल के नेतृत्व में संघ की एक बैठक हुई। बैठक में संघ के संरक्षक नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश यादव व महासचिव दीपक ओझा भी शामिल हुए। सबों ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। उनकी इस पहल से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

उपायुक्त ने निजी स्कूल प्रबंधन को निहित प्रावधानों के तहत शुल्क वृद्धि संबंधी निर्णय लेने के लिए अभिभावकों को भी प्रबंध समिति में स्थान देने और उनकी सहमति लेना आवश्यक बताया है। उपायुक्त ने यह भी कहा है कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निजी स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से शुल्क वृद्धि नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में उपायुक्त का निर्देश जारी होने के बाद तथाकथित निजी स्कूल एसोसिएशन की ओर से अभय मिश्रा ने उक्त दिशानिर्देश का विरोध करते हुए उपायुक्त के अधिकारों को भी चुनौती दी है। इसे रांची जिले के अभिभावक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

श्री चंदेल ने कहा कि अभय मिश्रा पहले अपने गिरेबान में झांकें। वह स्वयं एचईसी आवासीय परिसर स्थित रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे हैं। स्कूल की वैध प्रबंध समिति, जिसे जिला प्रशासन और निबंधक, महानिरीक्षक (झारखंड) द्वारा भी मान्यता प्रदान की गई है, उसे प्रभार लेने नहीं दे रहे हैं। अपने पेशे का अनुचित लाभ उठाते हुए कतिपय अवांछित तत्वों के साथ सांठगांठ कर विगत तीन वर्षों से विद्यालय पर कब्जा जमाए हुए हैं। यही नहीं, उनके खिलाफ राशि के गबन का भी आरोप है।

श्री चंदेल ने कहा कि रांची के उपायुक्त का निजी स्कूलों के मनमानी पर रोक लगाने संबंधी दिशा-निर्देश बिल्कुल उचित और अभिभावकों के हित में है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ की ओर से रांची के उपायुक्त के दिशा-निर्देशों को हर हाल में निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा लागू करने का दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो अभिभावकों के हितों के विरुद्ध काम करने वाले झारखंड अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तथाकथित अध्यक्ष अभय मिश्रा का भी अभिभावक संघ घेराव करेगा। उन्होंने उपायुक्त के निर्णय का विरोध करने वाले निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने की अभिभावकों से अपील क

Share.
Exit mobile version