झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने एएनएम (महिला हेल्थ वर्कर) की 1985 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 5 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। 4 अक्टूबर तक इनके लिए आवेदन किया जा सकता है। कुल 1,985 पदों में बैकलॉग पदों पर भी भर्ती किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 1,699 नियमित तथा 287 बैकलॉग पदों पर भर्ती होगी। इसमें अनुबंध पर कार्य कर रही एएनएम को वेटेज दिया जाएगा। हालांकि, इसमें अधिकतम 50 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक का वेजेट दिया जाएगा।

योग्यता : कम से कम 45 फीसद अंकों से 10वीं पास, एएनएम ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हो।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष

वेतनमान – 5200 – 20200 , ग्रेड पे – 2400

आवेदन फीस – 1200 रुपये

चयन की प्रक्रिया : इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। लिखित परीक्षा एक घंटा की होगी जिसमें 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा,एकेडमिक व प्रशिक्षण में प्राप्त अंक तथा अनुभव के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर चयन किया जाएगा।

एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) और एएनएम (बैकलॉग) के पदों पर आवेदन करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं।

Share.
Exit mobile version