रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रशिक्षित शिक्षक सहित एक दर्जन नियुक्ति प्रकिया को रद्द कर दिया है। इससे संबंधित सूचना कर्मचारी चयन आयोग ने 1 फरवरी, 2023 को जारी कर दिया।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने जारी सूचना में कहा है कि रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य और संलग्न वाद में झारखंड उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर, 2022 को आदेश जारी किया है।
न्यायालय ने पारित अंतिम न्यायादेश के अनुपालन के क्रम में कार्मिक विभाग के 30 जनवरी, 2023 के आदेश (पत्रांक- 604) के आलोक में न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश से आच्छादित आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों को रद्द किया जाता है।
परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक उपर्युक्त कंडिका में अंकित विज्ञापनों के मामले में नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर परीक्षा के आयोजन की कार्रवाई की जायेगी।
इन विज्ञापनों को किया रद्द