Joharlive Team/Agency
रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद राज्य से लगी बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इन राज्यों से लगी सीमा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पास निर्गत वाहनों में सवार लोगों को भी मेडिकल जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
देश के अन्य राज्यों से ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते झारखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने के लिए गांव के बाहर भी बैरिकेडिंग की गई है। प्रदेश में पिछले पांच दिन से लगातार 200 से अधिक नये कोविड पॉजिटिव मिलने के कारण राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान ही करीब 1500 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। प्रदेश में वैश्विक महामारी की चपेट में आये लोगों की संख्या करीब 5500 तक पहुंच गयी है।