रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नन्हे फरिश्ते टीम ने एक नाबालिग को रेलवे स्टेशन से बचाया। जानकारी के अनुसार शनिवार को पोस्ट रांची की महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना ने रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को प्लेटफार्म पर घूमते हुए देखा।
पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि वह अपने माता-पिता को बताए बिना घर से भाग आई है और दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से अज्ञात ट्रेन में सवार होकर पटना स्टेशन पहुंची और पटना से वह रांची पहुंची। नाबालिग यूपी के गाजीपुर की रहने वाली है। इसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग को रांची सीडब्ल्यूसी के आदेश के अनुसार प्रेमाश्रय (आश्रय गृह ) को सौंप दिया ।