Joharlive Team
रांची/चाईबासा। चाइबासा जिले के सोनुवा अंतर्गत बुरुगुलीकेरा में पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद हत्या मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। बुधवार की सुबह पुलिस टीम ने अंदर जंगल से शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, आरोपियों की खोजबीन में पुलिस टीम अब जुट गई है। हालांकि, अभी भी दो ग्रामीण गायब है, जिसको पुलिस टीम खोज रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिन लोगों का शव बरामद किया है, उसमें कुछ पीएलएफआई सदस्य है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बारे में।पुष्टि नही कर रहे है।
खूंटी मुख्यालय में घटना के बाद चल रहा है महत्वपूर्ण बैठक
बताया जा रहा है कि 7 लोगों की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की सुबह से खूंटी मुख्यालय में एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी स्तर के पदाधिकारियों की बैठक चल रहा है। इसमें इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के भी पदाधिकारी है। यह बैठक खूंटी में दोबारा पथलगाडी समर्थक न पनपे , इसको लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती इलाके में भी पुलिस की चौकसी को बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हुए हिंसक झड़प में सात लोगों के हत्या कि सूचना पुलिस को मंगलवार को मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी। लेकिन, नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से बुधवार को पहुंची। हालांकि, पुलिस ने साफ इन्कार किया है कि यह नक्सली घटना है।
17 जनवरी से ही हुई थी घटना की शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा गांव में घूम घूम कर कुछ दस्तावेज मांग कर जमा करने का काम पिछले 10-12 दिनों से चल रहा था। इसी दौरान बीते 17 जनवरी को पत्थलगड़ी विरोधियों का पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में कई पत्थलगड़ी समर्थक को चोट आई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात पत्थलगड़ी समर्थक और पत्थलगड़ी विरोधियों के बीच फिर से हिंसक झड़प हुई जिनमें पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा पत्थलगड़ी के विरोधी 7 लोगों की हत्या कर दी गई।
पत्थलगढ़ी समर्थकों ने रविवार को गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की
मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा रविवार को गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई थी। इस दौरान पत्थलगढ़ी समर्थकों ने पत्थलगढ़ी का विरोध करनेवाले उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को पीटने लगे। जिसके बाद उनके परिजन डरकर वहां से भाग गए। जिसके बाद पत्थलगढ़ी समर्थकों ने उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को उठाकर जंगल की ओर ले गए। रविवार को उनके घर वापस नहीं लौटने पर सोमवार को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों के परिजन गुदड़ी थाना पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी कि मंगलवार दोपहर को पुलिस को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों की हत्या कर उनका शव जंगल में फेंके जाने की सूचना मिली थी।