रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (combined civil services examination) 19 सितंबर को लेने की घोषणा की है. यह परीक्षा दो पाली में होगी. परीक्षा से संबंधित शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी. वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी. परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन, एडमिट कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचना आयोग की वेबसाइट पर चार सितंबर को 12 बजे के बाद जारी की जाएगी.

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से लेकर दसवीं पहले 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. लेकिन 12 सितंबर को ही नेट की परीक्षा भी देशभर में आयोजित है झारखंड में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों परीक्षा केंद्रों में टकराहट ना हो इसी उद्देश्य के साथ झारखंड लोक सेवा आयोग ने संभावित तिथि 19 सितंबर इस परीक्षा को लेकर जारी किया है. इसी के तहत बुधवार को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा को लेकर कार्यालय निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. परीक्षा से संबंधित शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.


252 पदों के लिए 5 लाख अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन
इस एग्जाम में 252 पदों के लिए लगभग 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. लेकिन स्क्रूटनी के दौरान परीक्षा में लगभग 3.69 लाख अभ्यर्थी ही बैठने योग्य पाए गए थे. कोरोना महामारी से पहले ही मार्च महीने में ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तिथि तैयार की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को भी उस दौरान स्थगित कर दिया गया था. पहले 12 सितंबर को संभावित तिथि तय की गई थी.




Share.
Exit mobile version