धनबाद: जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में भूईफोर मंदिर के समीप प्रजापति भवन में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले भर के लोगों के साथ कई राज्य के लोग भी इस सभा में शामिल हुए और सभा को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने की भी बात कही. साथ ही संगठन को सही रूप से किस तरह चलाया जा सके इसकी भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड का गठन होने से हमें किसी के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे हमें झारखंड राज्य पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा, सीधा बोर्ड हमें आगे बढ़ाने में मदद देगी.

इस दौरान पूर्व विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल ने कहा कि आज के दिनों में हमें एक रहने की जरूरत है. अगर हम लोग एक नहीं रहेंगे तो किसी भी प्रकार के लाभ को लेने में असफल रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों को चलना चाहिए. साथ ही उन्होंने जब जैसा तब तैसा का नारा भी लगाया और कहा कि समय के तकाजे के अनुसार अगर कोई पार्टी हमें मौका देना चाहती है तो हमें पार्टी बदलकर भी उस जगह को छोड़ना नहीं चाहिए. उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए साफ किया कि किस तरह से पार्टी बदलकर उन्होंने बेरमो से विधायक पद को हासिल किया. और साथ ही उन्होंने माटी कला बोर्ड का भी जिक्र किया और कहा की माटी कला बोर्ड के जरिए हमें वह सारी सुविधा मिल सकती है जो हमें किसी राज्य स्तर से नहीं मिल पा रही है. उन्होंने सीधी तौर पर बोर्ड को अपनी शक्ति बनाने की बात कही. पूर्व विधायक योगेश्वर महतो ने कहा कि बोर्ड के जरिए ही हम सफल हो सकते हैं हमें किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से मोहन कुमार को धनबाद जिले का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं महादेव बाबू, वकील अशोक उपाध्यक्ष होंगे और अर्जुन महामंत्री के पद पर रहेंगे. और कई पद ऐसे हैं जो आपसी सह सम्मति से दिए जाएंगे. वहीं अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि हम समाज के लिए कार्य करेंगे. किसी के साथ का भेदभाव नहीं होगा और संगठन को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग लेते हुए वह कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: संजय पाहन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी और साले ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश

Share.
Exit mobile version