रांची : झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता सामने आई है. इंटरपोल ने अंतरराष्ट्रीय अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया है. वह लंबे समय से झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. झारखंड एटीएस (एंटी टेररिज़्म स्क्वाड) ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके परिणामस्वरूप उसे पकड़ा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस अब सुनील मीणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में जुट गई है, ताकि उसे भारत लाकर कानून के सामने पेश किया जा सके.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी कनेक्शन
सुनील मीणा का नाम पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग और फिर अमन साहू गैंग से जुड़ा हुआ था. पुलिस जांच के अनुसार, वह भारत से विदेश भागने के बाद कई देशों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. सुनील ने डंकी रूट के माध्यम से सिंगापुर, ईरान, मेक्सिको होते हुए अमेरिका तक का सफर किया और वहीं से विभिन्न राज्यों में आपराधिक गिरोहों के लिए रिक्रूटमेंट का काम कर रहा था.
कौन है सुनील मीणा
वह मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घडसाना के निवासी हैं. मलेशिया में रहते हुए वह लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था और वहां से अपनी आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत की. झारखंड में भी उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ की आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में फायरिंग और कंपनी के डायरेक्टर की हत्या का प्रयास शामिल था. सुनील मीणा का नाम तब सामने आया जब उसने राजस्थान के कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल से रंगदारी मांगने का प्रयास किया था और इसके बाद राजस्थान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. वह अब झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.