झारखंड: पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे पुलिस की गतिविधियों में पारदर्शिता बढ़ेगी। रांची में पुलिस वाहनों पर 360 डिग्री कैमरा लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह कदम झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की पहल है, जिनका मानना है कि पुलिस के हर काम में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए।
पुलिस वाहनों पर लगने वाले कैमरे की विशेषताएं
पुलिस वाहनों पर लगने वाले कैमरे में दो कैमरे होंगे। एक कैमरा वाहन के ऊपर लगाया जाएगा, जो चारों तरफ मूविंग होगा और दूसरा कैमरा पीसीआर के अंदर लगाया जाएगा। इससे पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी मिल पाएगी कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभा रहे हैं या नहीं।
विज्ञापन के माध्यम से बेहतर कैमरे की तलाश
इस परियोजना के लिए झारखंड पुलिस ने अखबारों में विज्ञापन निकाला है, जिससे देश भर से बेहतर सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले लोगों को आमंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, झारखंड पुलिस ने पहले ही देश भर के कई कंपनियों के साथ बैठक की है और उनके डेमो भी देखे हैं।
डीजीपी अनुराग गुप्ता का बयान
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूर्व में पहले टेंडर कर लिया जाता था और फिर ऐसे टेक्निकल सामान आ जाते थे जिनका कोई प्रयोग ही नहीं होता था, लेकिन इस बार हमने विज्ञापन निकालकर देश भर से वाहनों में बेहतर सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले लोगों को इनवाइट किया है। एक राउंड की बैठक भी उनके साथ हुई है और सभी ने अपने-अपने डेमो भी पुलिस मुख्यालय में दिया है। जो सबसे बेहतरीन होगा उसी को मंजूरी दी जाएगी और फिर वही कैमरे पुलिस वाहनों में लगाए जाएंगे।
कैमरे की फीड सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी
पुलिस वाहनों में लगे कैमरे की फीड सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी, जहां सीनियर अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इससे पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी मिल पाएगी कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभा रहे हैं या नहीं।
कर्नाटक पुलिस एक्ट का अध्ययन
इसके अलावा, झारखंड पुलिस कर्नाटक पुलिस एक्ट का भी अध्ययन कर रही है, जिसमें निगम क्षेत्र में प्राइवेट संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। झारखंड के डीजीपी अनुराग