Johar Live Desk : महाकुंभ मेला में जाने वाले झारखंड के श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं की सुरक्षा के लिए झारखंड पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. सड़क और रेल मार्ग से मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में गढ़वा के SP को जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जबकि अन्य जिलों के SP को भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद रहने के आदेश दिए गए हैं.
UP के DGP के अनुरोध पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. UP के DGP ने झारखंड पुलिस को पत्र लिखकर महाकुंभ मेले की मुख्य तिथियों पर श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था. आज (13 जनवरी) से महाकुंभ मेला की शुरुआत हो रही है, इसके बाद 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को मुख्य स्नान तिथियां हैं. इन तिथियों पर श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.
झारखंड पुलिस द्वारा किए गए इस कदम से श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला में जाने में सुरक्षा की भावना का अहसास होगा और यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Also Read : महाकुंभ की शुरुआत, PM Modi ने दी शुभकामनाएं
Also Read : बिहार खेल विश्वविद्यालय को मिली UGC से मान्यता, खेल-शिक्षा में नई उम्मीद
Also Read : जिला कोषागार कर्मचारी की गोली मारकर ह’त्या
Also Read : तापमान में वृद्धि, कोहरा और आंशिक बादल बनने की संभावना
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल