रांची: झारखंड पुलिस सुरक्षा उपकरणों से दिन ब दिन खुद को हाईटेक कर रही है. जल्द ही अत्याधुनिक संसाधनों से अब लैश होने वाली है. इन संसाधनों से लैश होने के बाद कई बड़ी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगेगी. इसके अलावा वीवीआईपी कार्यक्रमों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सकेगी. इन सामानों को लेकर एक बजट तैयार कर लिया गया है. करीब 40 करोड़ से ज्यादा का बजट बनाकर सरकार को भेजा गया है. झारखंड सरकार से बजट निर्गत होते ही झारखंड पुलिस इन सामानों की खरीदारी करेगी.
क्या है झारखंड पुलिस के बजट में
झारखंड पुलिस ने सरकार के पास भेजे गए बजट में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर–150 पीस, हैंड मेटल डिटेक्टर–216 पीस, ईएक्सटी सर्च मिरर–117 पीस, नन लाइनर जंक्शन डिटेक्टर-29, दूरबीन– 47 पीस, एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर–59, जीपीएस–27 पीस, और पोर्टेबल एक्स रे स्कैनर मशीन–61 पीस की मांग की.