धनबाद : एसएसपी आवास के गेट पर तैनात झारखंड पुलिस के 45 वर्षीय अंबिका सिंह की गुरूवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनके सहयोगियों के द्वारा उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महत्व अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया. पुलिस अधिकारियों के द्वारा इसकी सूचना जवान के परिजनों को दिया गया है और सूचना के बाद मृतक के बेटा और अन्य रिश्तेदार धनबाद पहुंचे हैं और पोस्टमार्टम के कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे है. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मृतक अंबिका सिंह के बड़े बेटे प्रभात कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनके पिता का तबीयत खराब हो गयी है. वहीं थोड़ी देर के बाद दोबारा फोन पर सूचना मिली की उनकी मृत्यु हो गई है. इसके बाद शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में आए हैं. आगे प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि उन्हें नौकरी या मुआवजा दिया जाए.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि ने बताया कि विगत 14 दिसंबर को एसपी आवास में कार्यरत अंबिका सिंह के अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने आगे बताया कि उनके आश्रितों को अंबिका सिंह की मृत्यु के बात जो भी विभागीय व्यवस्थाएं हैं उनके अनुकूल उन्हें उचित मुवावजा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा शीतकालीन सत्र : सत्र के पहले दिन सांसद धीरज साहू मामले को लेकर विपक्ष ने बोला हमला