रांची: झारखंड पुलिस ने विधि-व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं से संबंधित जानकारी त्वरित और प्रभावी तरीके से साझा करने के लिए एक नया डिजिटल ऐप ‘अलर्ट’ लॉन्च किया हैं. इस ऐप का उद्देश्य जिलों में घटित घटनाओं की सूचना सही समय पर डीजी कंट्रोल रूम तक पहुंचाना हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डीजीपी अनुराग गुप्ता के दिशा-निर्देशों में विकसित इस ऐप के जरिए अब सभी जिलों के पुलिस अधिकारी घटनाओं की जानकारी सीधे कंट्रोल रूम में भेज सकेंगे. इससे ना केवल घटनाओं पर निगरानी आसान होगी, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी.
सोमवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में इस ऐप के प्रशिक्षण और क्रियान्वन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर और डीआईजी इंद्रजीत माहथा के साथ पुलिस तकनीकी टीम ने भी भाग लिया. बैठक में राज्य के सभी सीसीआर डीएसपी और जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
इस ऐप के माध्यम से, किसी भी थाना क्षेत्र में हुई घटना को तुरंत और प्रभावी रूप से संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जाएगी, जिससे वरीय पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मौका मिलेगा.
Also Read: झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 244 नक्सली अरेस्ट, 24 का सरेंडर और मुठभेड़ में 9 हुए ढेर