लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जब झारखंड पुलिस के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. यह जवान छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था और दो दिन बाद ड्यूटी पर लौटने वाला था. मृतक जवान की पहचान रामलोचन महतो के बेटे रामू महतो के रूप में हुई है, जो सिमडेगा पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर कार्यरत था. परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामू महतो 13 दिसंबर को छुट्टियों पर घर आया था और 22 दिसंबर को ड्यूटी पर वापस लौटने वाला था. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारणों का पता चल रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रामू महतो का एक सात साल का बेटा और एक साल की बेटी है, जिनके अचानक पिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.