Joharlive Team
रांची: झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भारी सफलता मिलने की खबर है। गिरिडीह पुलिस ने ₹10 लाख रुपए के इनामी नक्सली प्रशांत मांझी समेत 3 पुरुष और 2 महिला सहयोगियों के साथ धर दबोचा। प्रशांत मांझी के पास से एक एक के फोटो सेवन राइफल भी बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर गुमला से भी टीपीसी के पांच उग्रवादियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्त में लिये जाने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले के पीरटांड अंचल के खुखरा थाना क्षेत्र की पारसनाथ पहाड़ी की तराई में पर्वतपुर-पांडेयडीह के पास नक्सली प्रशांत को पुलिस ने दबोचा।
एक अन्य खबर के अनुसार लातेहार में भी टीपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।लातेहार, बालूमाथ और मनिका पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान रजुआर जंगल के पास से उग्रवादी बिगन गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक आम जनमानस के सहयोग से ही ऐसा संभव हो रहा है पुलिस उग्रवादियों नक्सलियों को पकड़वाने की जानकारी देने वाले को इनाम दे रही है।