रांची/चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में चाईबासा जिला के गुवा थाना क्षेत्र सोमवार अहले सुबह हुए मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सिंगराई मनोज को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. मारा गया नक्सली सिंगराई जंगलों में बारूदी सुरंग बिछाने का विशेषज्ञ है. इसके निशाने पर जंगलों में सुरक्षाबल रहते थे. अभी तक दर्जनों से ज्यादा मामलों में सिंगराई की संलिप्ता रही है. मृतक नक्सली छत्तीसगढ़ का रहने वाला था.
मुठभेड़ खत्म, अब सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस-नक्सलियों के बीच अगले सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. अभी तक चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गए नक्सली सिंगराय और कांडे के खिलाफ छोटा नागरा, जराइकेला थाना क्षेत्र में कई मामला दर्ज है. वहीं हाल ही में साल 2023 के दिसंबर में समठा में पूर्व नक्सली नेलशन भेंगरा की हत्या के मामले को लेकर भी जराइकेला थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज है.
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
- सिंगराई मनोज- 10 लाख का इनामी
- कांडे होनहागा – 5 लाख का इनामी
- सूर्या मुंडा देवगम- 2 लाख का इनामी (एरिया कमांडर)
- जंगा पूर्ति मारला- महिला नक्सली