JoharLive Desk
कोरिया (छत्तीसगढ़) । कोरिया जिले मे जब से शासन द्वारा शराब बेंचनें का नियम चला है तब से लेकर अब तक समस्त जिले मे शराब कोचियों द्वारा जगह जगह अपने अपने क्षेत्र मे शराब बेची जा रही है जिनमे कुछ छत्तीसगढ़ शासन की शराब है तो कुछ सटे राज्य मध्य प्रदेश की । जिले की पुलिस द्वारा लगातार इस अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही भी करती है। इसी क्रम मे बीती रात जिला मुख्यालय से लगे चरचा थाना पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है। चरचा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहे एक पिकप मे 18 पेटी अंग्रेजी शराब पकडी गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात चरचा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की एक पिकप बिजरी से अम्बिकापुर तरफ जा रहा है। थाना प्रभारी सुब्बल सिंह ने तुरंत रात्रि करिब 9:30 से 10:00 बजे थाना के पास घेरा बंदी कर उक्त पिकप को पकडा। पिकप की तलाशी लेनें पर पता चला की उसमे 18 कार्टून अंग्रेजी शराब रखा हुआ है।पिकप चालक से पूछताछ के दौरान चालक नें अपना नाम मो. मुजम्मील बताया व अपना निवास झारखण्ड बता रहा है। वह शराब को मध्य प्रदेश के बिजुरी से लेकर अम्बिकापुर जा रहा था। इस प्रक्रण की जानकारी थाना प्रभारी ने जिले व विभाग के वरिष्ट अधिकारी को दी व पिकप को थाना मे खडी कर शराब से भरी 18 कार्टून को अपनें कब्जे मे रख ली है। जिले के वरिष्ट अधिकारियों ने चरचा थाना प्रभारी सुब्बल सिंह की सराहना की है।