झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को प्रारंभ हो गई। जिलों में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। चतरा में तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है। मतों की गिनती को लेकर दो केंद्र बनाए गए हैं।
चतरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के वोटों की गिनती चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में हो रही है। जबकि सिमरिया अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के वोटों की गिनती अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल मतगणना केंद्र में चल रही है। चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में कान्हाचट्टी, इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड के वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई। जबकि प्लस टू हाई स्कूल मतगणना केंद्र में गिद्धौर, पत्थलगडा, सिमरिया और टंडवा प्रखंड के वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है।