गढ़वा : पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आचार संहित लागू कर दिया गया है। वर्ष 2015 के चुनाव की अपेक्षा कईं बदलाव भी किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को इस वर्ष समाप्त कर दिया गया है। वहीं ओबीसी के स्थान पर विभिन्न पदों पर खुली श्रेणी की सीट ( महिला व अन्य) शामिल किया गया है। साथ ही चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के खर्च करने की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2015 के चुनाव में जिला परिषद पद के लिए 75 हजार रुपए की जगह पर दो लाख 14 हजार कर दिया गया है। इसी तरह पंचायत समिति पद के लिए 30 हजार की जगह पर 71 हजार रुपए, मुखिया के लिए 30 हजार की जगह पर 85 हजार रुपए और वार्ड के लिए पांच हजार रुपए की जगह पर 14 हजार रुपए अधिकतम राशि खर्च किया जा सकेगा।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बताया कि कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में जिला अंतर्गत आचार संहिता लागू किया गया है। उन्होंने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। मौके पर डीआरडीए के निदेशक दिनेश सुरीन, सदर एसडीओ राज महेश्वरम, बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार आदि मौजूद थे।
जिले में तीन चरणों में 14, 24 और 27 मई को चुनाव, 12 कोषांगों का गठन किया गया
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, 24 मई को तृतीय चरण में बंशीधर अनुमंडल में और 27 मई को चतुर्थ व आखिरी चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 2448 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 670 मतदान केंद्रों को सामान्य, 1189 को संवेदनशील व 589 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है।
इनमें 4,79,137 पुरुष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष करीब 93 हजार नई महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।
निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिले में गढ़वा अनुमंडल के लिए कृषि उत्पादन, बाजार समिति गढ़वा, बंशीधर नगर अनुमंडल के लिए राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्लस टू बंशीधर नगर और रंका अनुमंडल के लिए उच्च विद्यालय रंका को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा जिले में कुल 12 कोषांगों का गठन किया गया है, जो निर्वाचन कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं जिले में 1950 निःशुल्क मतदाता हेल्पलाइन नंबर भी कार्यरत है, जिसकी मदद से लोग अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।