बोकारो: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने टेंडर में गड़बड़ी का मामला उठाया. उन्होंने कहा रांची में हो रहे प्रोग्राम में लोएस्ट वन को टेंडर न देकर टेंडर हाईएस्ट वन को दिया गया. इसलिए हो सकता है कि यह टेंडर घोटाला हो. बोकारो में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार 9 और 10 तारीख को आदिवासी दिवस के मौके पर रांची में जो कार्यक्रम कर रही है, उसमे टेंडर उस इवेंट कंपनी को दिया गया है जो सबसे ज्यादा रेट निविदा में डाला है. जबकि जिस कंपनी ने सबसे कम रेट डाला था और लोएस्ट वन था उसे ये टेंडर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इसमें 2 करोड़ 13 लाख का अंतर हो जाता है जो बहुत बड़ी रकम होती है. मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. प्रतिपक्ष के नेता ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा रकम का निविदा डालने वाले को ये टेंडर मिला है. जिन्होंने 7 करोड़ 63 लाख रुपए में इस इवेंट को लिया है जबकि इस कार्यक्रम को लोएस्ट रेट पर 5 करोड़ 50 लाख के टेंडर डालने वाले को टेंडर नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से इस बात को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराना चाह रहे है.