रांची: सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में ग्यारहवीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 2 नवंबर को होगा. रांची के संत जोसेफ क्लब में होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. मेजबान टीम रांची के खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयन प्रक्रिया के पहले दिन इमा कराटे स्टूडियो में खिलाड़ियों का टेस्ट लिया जा रहा है, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न आयु और वजन वर्गों में चयन किया जा रहा है.
रांची के लिए बड़ी उपलब्धि
सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के झारखंड प्रतिनिधि और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि रांची के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसे झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चुना गया है. प्रतियोगिता में मेजबान टीम रांची से 200 खिलाड़ी और अन्य शहरों से 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है. जिसमें कुल मिलाकर लगभग 500 खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता का संचालन 80 अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जिसमें एशियन कराटे फेडरेशन के जज और रेफ्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस प्रतियोगिता में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त सभी शैली के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.

Share.
Exit mobile version