जामताड़ा : जिले के एसपी माइंस चितरा रेलवे साइडिंग से आज 5 नवंबर की सुबह सुबह एक दुखद खबर है, जहां रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी रोकने के लिए दौड़ा होमगार्ड का जवान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से रेलवे साइडिंग में मातम का माहौल है. वहीं, सूचना मिलते ही साइडिंग के कर्मचारी, सदर थाना पुलिस व जीआरपी घटनास्थल पहुंच गई है. मामले की छानबीन कर रही हैं. इधर, होमगार्ड जवान की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिता का शव देख फूट-फूट कर रो पड़े तीनों बच्चे
मृतक का नाम 45 वर्षीय उदित सिंह बताया जा रहा है, जो बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खुट्टाबांध गांव निवासी हैं. मृतक उदित सिंह अपने पीछे तीन बेटा व पत्नी का परिवार छोड़ चले गए. तीनों बेटे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक पिता को देखकर फूट-फूट कर रो रहे हैं.
25 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग
मृतक के परिजनों की मांग है कि 25 लाख मुआवजा के साथ-साथ एक नौकरी भी दी जाए. वहीं, मौके पर तैनात होमगार्ड जवान एवं उनके परिजनों का आरोप है कि रात में निगरानी के लिए उन्हें लाइट और बेहतर टॉर्च की भी व्यवस्था नहीं दी गई है. वहीं, घटना की सूचना पर जामताड़ा थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, साइडिंग इंचार्ज द्वारा घटना के संबंध में कुछ ज्यादा नहीं बता पा रहे हैं. उनका कहना है जो घटना घटी है, उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ED के अफसर पर हमले के लिए प्रेम प्रकाश रच रहा था साजिश, अमन साहू गैंग के एक गुर्गे से साधा था संपर्क
क्या है मामला
बता दें कि एसपी माइंस चितरा के जामताड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला डंप करके देश के विभिन्न स्थानों पर मालगाड़ी द्वारा भेजा जाता है. इसमें इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी कोयले की सुरक्षा को लेकर जामताड़ा जिले से होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाती है, जहां दर्जनों होमगार्ड ड्यूटी पर रहते हैं. इसी दौरान आज सुबह कुछ लोग कोयले की चोरी रेलवे साइडिंग से कर रहे थे. तभी होमगार्ड के जवानों ने देख लिया और चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा. इसी क्रम में जवान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही साइडिंग के कर्मचारी, सदर थाना पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें : BPSC TRE 2 : बिहार में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 70 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नियुक्तियां, जल्दी करें आज ही से आवेदन शुरू