रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी अब ‘पति-पत्नी की पार्टी’ बनकर रह गई है. धुर्वा गोलचक्कर मैदान में शुक्रवार को भाजपा के अभिनंदन सह मिलन समारोह में बोलते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ‘आंधी’ और लोगों के दिलों का राजा बताया. शिवराज सिंह चौहान ने चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सोरेन ने झारखंड के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण संघर्ष किया था, और उनकी कोशिशों के कारण ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का गठन किया. चौहान ने सोरेन की इस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सोरेन ने जेएमएम को बागवान की तरह सींचा था, लेकिन पार्टी ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा की सदस्यता ली और इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. सोरेन भावुक हो गए और इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. शिवराज सिंह चौहान ने जनता से सवाल किया कि क्या उन्हें पांच लाख नौकरी, चूल्हा भत्ता, या बेरोजगारी भत्ता मिला है, और जवाब में जनता ने एक स्वर में ना कहा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस बार भाजपा की सरकार लाने में मदद करें, ताकि झारखंड का अपमान न हो और यहां की महिलाएं सुरक्षित रहें.