रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 8 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इन कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि इन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम किया. जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उनमें निम्न लोग शामिल हैं.
- कालू गोराई
- राज लकड़ा
- अरविन्द कुमार
- सूरज गौड
- अमृत प्रसाद श्रीवास्तव
- सोनु सिंह
- दान्दु राम बेसरा
- बैजनाथ सोरेन
पार्टी ने आरोप लगाया कि इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और आदर्शों के खिलाफ काम किया और चुनावी दौर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पार्टी अनुशासन के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को गंभीरता से लेती है और ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.