रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा पार्टी के सभी विधायक और सांसद शामिल हुए. साथ ही पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता भी मौजूद थे. बैठक के बाद मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की बैठक होती है. जिसमें चर्चा हुई कि चुनाव में वह किस तरह की तैयारी कर रहे है. आज की बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें. साथ ही कहा कि हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि लोकसभा के 14 सीट हम कैसे जीतेंगे.

बिना सबूत पूर्व सीएम को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बिहार-ओड़िशा में भी हमारी दावेदारी है. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हमारी विजय होगी और मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को बिना सबूत के बिना किसी दस्तावेज़ के ईडी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा है. यह साफ दिखाता है कि जहां जहा बीजेपी की सरकार नहीं है वहां बीजेपी वाले इसी तरह से लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. यह लोकतंत्र की हत्या है.

ये भी पढ़ें: मणिपुर हाई कोर्ट ने मैतेई समुदाय को ST सूची में शामिल करने का आदेश किया रद्द

Share.
Exit mobile version