रांची : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की टीम गुरुवार को राजधानी रांची स्थित डेली मार्केट सब्जी और फल मंडी पहुंची. इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने निरक्षण किया. उन्होंने कहा कि आयोग की टीम स्वतः संज्ञान लेकर डेली मार्केट पहुंची है. यहां देखा जा रहा है कि किस तरह का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां की समिति को कहा गया है कि कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन करने को कहा गया है. ये लोग जो आकलन करेंगे उसके अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग को भी आकलन करने को कहा जायेगा. उसके बाद आयोग सरकार से मुआवजे की अनुशंसा करेगा. साथ ही अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने सब्जी मंडी में बुजुर्ग दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान की. मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें, बीते मंगलवार की रात राजधानी रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट सब्जी और फल मंडी में भीषण आग लगने की घटाना हुई थी. आगलगी से लगभग सौ दुकानें आग की चपेट में आ गई थी. देखते ही देखते पूरा मंडी जल कर खाक हो गया था. काफी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया था.
इसे भी पढ़ें: SNMMCH : वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने शुरू की हड़ताल