रांचीः झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह सोमवार 22 नवंबर को मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट विधायक और विधानसभा के हर श्रेणी के कर्मचारियों में से एक को सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो प्रमुख रूप से शामिल होंगे. समारोह को ये संबोधित करेेंगे.इसी दौरान विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक चुने गए भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा समारोह के विधानसभा के हर श्रेणी के एक कर्मचारी को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश भर में झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस को लेकर कई और कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
बीते दिन हुआ था उत्कृष्ट विधायकों का चयन
इससे पहले शनिवार को विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के सरकारी आवास पर विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक हुई थी. इसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक सम्मान दिए जाने पर सहमति बनी. इसके अलावा चयन समिति ने उत्कृष्ट कर्मचारियों का भी चयन किया था. विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति में विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पत्रकार आनंद मोहन और विधानसभा के प्रभारी सचिव उपस्थित थे.
सादगी से मनेगा समारोह
कोरोना के कारण इस बार भी सादगी के साथ ही स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की गई है. बाहर से कलाकार को आमंत्रित नहीं किया गया है. झारखंड के स्थानीय कलाकार ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में (cultural program on foundation day)समां बांधेंगे. विधानसभा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इसके अलावा झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जिलों में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम समेत तमाम आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं.