Joharlive Team
रांची। झारखंड विधान सभा बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कहा कि सदन के अंदर जनता से जुड़े मुद्दे पर सरकार बात नहीं करना चाहती है। सड़कों के लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और उन पर सरकार लाठी चार्ज करा रही है और सदन के अंदर में कोई भी बात नहीं हो रही है।
बाबूलाल मरांडी ने सरकार को झूठा करार देते हुए कहा कि सरकार जनता से जुड़े जन सरोकार के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है. सरकार की गलत नीतियों के कारण कई युवाओं की की रोजगार चली गई. पंचायत सचिव, हाई स्कूल टीचर की नौकरी रद्द कर दी गई, इन मुद्दों पर सदन के अंदर बात होनी चाहिए थी।
बाबूलाल में कहा कि सरकार सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर वह ऐसी नहीं कराना चाहती है, वो सिर्फ झूठ के पुलिंदे पर बहस करना चाहती है. अपने हक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों पर सरकार लाठीचार्ज कराती है, जबकि उस पर बहस होनी चाहिए. छात्राओं से नौकरी छीनी गई, उस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए, पर सरकार चर्चा ही नहीं करना चाहती है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कोई भी प्रदर्शन नहीं होगा। प्रदर्शन जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर होगा और रही बात नेता प्रतिपक्ष की तो हम लोग हमेशा पोजिशन में रहने की तैयारी कर रहे हैं।