Joharlive Team

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के ग्यारहवें दिन बुधवार को विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने चाईबासा में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या का मामला सदन की कार्यवाही से पहले उठाया और हेमंत सरकार का जमकर विरोध किया। बीजेपी ने चाईबासा नरसंहार की एनआईए से जांच कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बीजेपी का मानना है कि हेमंत सरकार के गठन के बाद राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है और आदिवासियों के नाम पर आई सरकार आदिवासियों की जान की रक्षा भी नहीं कर पा रही है। इसी का नतीजा चाईबासा नरसंहार है। जहां 7 निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई और अब तक दोषियों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने चाईबासा नरसंहार को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की एनआईए से जांच कराई जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के बाद ऐसी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। ऐसे में इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

Share.
Exit mobile version